Kangana Ranuat: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से जीत हासिल कर कंगना रनौत (Kangana Ranuat) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी चेक इन के बाद एंट्री करते समय CISF यूनिट की जवान एलसीटी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारने का प्रयास किया है. इसकी शिकायत खुद कंगना रनौत ने दर्ज की है. फिलहाल कुलविंदर कौर को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है.
https://x.com/ANI/status/1798687827754168713
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनी कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी. चेक-इन करने के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही कंगना को CISF जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड मारा . फिलहाल कंगना दिल्ली पंहुच चुकी है. कंगना ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि कुलविंदर कौर ने उनसे पहले बहस की और बाद में उन्हें थप्पड़ मारा.
जानें थप्पड़ मारने की वजह
बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत के द्वारा दिए बयानों के आहत होकर CISF जवान ने कंगना के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें थप्पड़ मारा.