गाजा और इजरायल में जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछली बार रफाह में किए हमले की दुनियाभर से आलोचना झेलेन के बाद भी इजरायल के राष्ट्रपति नेतान्हू अपनी सेना के साथ गाजा समेत कई इलाकों में हमला जारी किए हुए हैं. एक बार फिर इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर स्थित स्कूल को निशाना बनाते हुए वहां पर हमला किया था. इस हमले में करीब 45 फिलिस्तानी मारे गए हैं, तो कई सारे लोग घायल भी हुए हैं. मारे गए लोगों में अधिकांश बच्चे और महलिाएं शामिल थी.
इस बात की जानकारी गुरुवार (6 जून) को चीन की न्यूज एंजेंसी शिन्हुआ के द्वारा पता चली है. गाजा सरकार ने इजरायल की सेना के इस घटना की निंदा की और इस हमले को भयानक नरसंहार बताया. इसके जवाब में इजरायल सेना ने इस बारे में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.
गाजा पर हमला कर सैकड़ों फिलिस्तानी को सुलाया मौत की नींद
न्यूज एंजेसी शिन्हुआ के द्वारा गाजा पर हुए हमले के बारे में बताया कि एक इजरायली लड़ाकू जेट ने एक स्कूल की तीन क्लासों में लगातार बमबारी की. जिसके चलते करीब 45 फिलिस्तानियों की मौत हो गई .