Haryana Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के इस बार के चुनाव परिणाम राज्य में चौंकाने वाले रहे. इस बार लोकसभा चुनाव में 223 उम्मीदवार मैदान में थे. मतगणना में 75 फीसदी यानी 168 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले. यही नहीं फरीदाबाद और अंबाला में मतदाताओं ने क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवाराें को नजरअंदाज कर नोटा को अधिक तरजीह दी. प्रदेशभर की 10 लोकसभा सीटों पर 43 हजार 539 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. कुल 223 उम्मीदवारों में जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के ऐसे उम्मीदवार अधिक रहे, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले.
हरियाणा के 168 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट
प्रदेश की 10 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला रहा. कुरुक्षेत्र सीट पर गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता के साथ इनेलो से अभय चौटाला ने जरूर दमखम दिखाया और सिरसा में इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट के खाते में अच्छी खासी वोट आए. बाकी अन्य सीटों पर इनेलो के साथ जजपा भी चुनावी रण में पिछड़ गई। जजपा को अंबाला और फरीदाबाद में नोटा से कम वोट पड़े, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता में सहयोगी रही जजपा की जनता के बीच कितनी पैठ है.
अंबाला में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें से नौ उम्मीदवार के खाते में नोटा से कम वोट आए. इसके साथ ही सिरसा में 19 में से 12 उम्मीदवारों को नजरअंदाज करते हुए जनता की पसंद नोटा बना. वहीं हिसार में 28 में से 22, सोनीपत में 22 में से 17, रोहतक में 26 में से 21, कुरुक्षेत्र में 31 में से 22, करनाल में 19 में से 13, भिवानी में 17 में से 13, गुरुग्राम में 23 में से 19 और फरीदाबाद में 24 में से 20 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले. 10 लोकसभा सीटों पर 43 हजार 539 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबावाया. फरीदाबाद में नोटा के खाते में 6821 वोट आए तो गुरुग्राम में 6417 वोट नोटा को पड़े. अहम पहलू यह भी है कि अंबाला में नोटा के खाते में 6452 मत आए, इनमें जजपा से उम्मीदवार किरण पूनिया को नोटा से कम 6092 वोट मिले. इसके साथ ही फरीदाबाद में नलिन हुड्डा के खाते में 5361 वोट आए, जोकि नोटा से कम हैं। राज्य में नोटा से कम वोट पाने का विवरण इस प्रकार है.
लोकसभा कुल उम्मीदवार नोटा से कम वोट वाले उम्मीदवार नोटा को मिले वोट
कुरुक्षेत्र 31 22 2439
हिसार 28 22 3366
रोहतक 26 21 2362
फरीदाबाद 24 20 6821
गुड़गांव 23 19 6417
सोनीपत 22 17 2320
करनाल 19 13 3955
सिरसा 19 12 4123
भिवानी-महेंद्रगढ़ 17 13 5287
अंबाला 14 09 6452
साभार – हिंदुस्थान समाचार