Lok Sabha Election Result 2024: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है और यहां भाजपा और एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 116, सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी(वाईएसआरसीपी), 23 सीटों पर आगे चल रही है। यहां के 175 में से 161 सीटों के रुझान आए हैं. वहीं टीडीपी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही एनडीए जनसेना पार्टी – जेएनपी 15 और भारतीय जनता पार्टी – भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है.
ओडिशा में वर्तमान में नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल की सरकार है लेकिन यहां सत्ता परिवर्तन होता दिखाई दे रहा है. 147 सीटों में से 114 के रुझान सामने आए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 58, बीजू जनता दल (बीजेडी) 42, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) 10, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – सीपीआई (एम) 1, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा – झामुमो 1, स्वतंत्र – आईएनडी 2 सीटों पर आगे है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार