Haryana Lok Sabha Election 2024 Results: सोमवार रात को आर एस कॉलेज में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग की जगह गीत चलने के मामले में देर रात एआरओ ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवा दिया. डीएसपी हेडक्वार्टर को मामले की जांच सौंपी गई है.
एसडीएम एवं कैथल एआरओ सुशील कुमार ने गाने चलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी प्रशांत पवार को पत्र लिखकर बताया कि जब एलईडी का वाई-फाई चालू किया गया और उसका डिस्प्ले अपने आप किसी मोबाइल से कनेक्ट हो गया,तुरंत ही डिस्प्ले को सीसीटीवी-एनवीआर पर स्विच करने की कार्रवाई की गई. साथ ही उस दौरान की रिकॉर्डिंग भी देखी गई. उस समय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और कैथल के नायब तहसीलदार मौजूद थे. साथ ही लगभग 200 अधिकारी भी उस परिसर में मौजूद थे क्योंकि मतगणना टीमों की मतगणना रिहर्सल थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.
एलईडी पर रिकॉर्डिंग की जगह चले थे गाने
सोमवार को आरकेएसडी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी पर सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग चलने की बजाय गाने चलने लगे थे. एलईडी को ईवीएम स्ट्रांग रूम में लगाए सीसीटीवी के लिए लगाया गया था, ताकि स्ट्रांग रूम की सारी गतिविधियां कैमरे पर नजर आती रही. आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सहारण ने बताया कि आज सुबह हमारे साथी यहां स्ट्रांग रूम के पास ईवीएम की निगरानी पर बैठे हुए थे तो सुबह करीब नौ बजे यहां लगी एलईडी स्क्रीन पर पंजाबी गाने और नाटक आदि चल रहे थे. एक वीडियो प्ले हुई और पांच सात मिनट वह चली. इसके बाद कुछ अधिकारी आए कुछ इसके बाद उसे हटाया गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर आरोप भी लगाए थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार