Haryana Lok Sabha Election Result 2024 Live Streaming: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को यानि छठे फेज पर चुनाव आयोजित हुए थे. आज यानि 4 जून को चनाव के नतीज जारी होने वाले है. चुनाव आयोग ने सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो चुकी है. हरियाणा राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां 5-5 सीट से आगे चल रही है. रोहतक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा 95566 वोट से आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 2,11,115 वोट से जीत हासिल कर ली हैं.
https://x.com/DeependerSHooda/status/1797942063990022475
हरियाणा राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां 5-5 सीट से आगे चल रही है.
फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल सिंह गुजर्र ने 1,64,771 वोट से जीत हासिल कर ली है.
सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा ने अपनी जीत का झंडा लहरा दिया है.
अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी जीत गए हैं.
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के धर्मबीर 40831 वोट से आगे चल रहे हैं.
https://x.com/ANI/status/1797870057059709133
बीजेपी के नेता कुुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से नवीन जिंदल ने जीत हासिल की.
गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्ररजीत सिंह जीत गए हैं.
Tags: Elections Result 2024Haryana Lok Sabha Election Couting UpdateHaryana Lok Sabha Seat Election Result 2024Lok Sabha Election 2024