New York: मीडिया मुगल के नाम से दुनिया भर में प्रसिद्ध रूपर्ट मर्डोक (Keith Rupert Murdoch) ने 93 साल में पांचवी बार शादी की है. उनकी कंपनी ‘न्यूज कॉर्प’ ने इस जानकारी की पुष्टि की. उन्होंने 93 साल की उम्र में 67 साल की रूसी मूल की एलेना जुकोवा (Elena Zhukov) से शादी की है. उनकी शादी से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही हैं.
बता दें कि मर्डोक और 67 वर्षीय रूसी मूल की सेवानिवृत्त आणविक जीवविज्ञानी एलेना जुकोवा ने शनिवार को कैलिफोर्निया के बेल एयर स्थित अपने फार्म हाउस में शादी की. न्यूज कॉर्प ने जोड़े की तस्वीरें साझा की. इससे पहले, मार्च में दोनों ने सगाई की थी.
मर्डोक ने इससे पहले साल 2016 में मॉडल एवं अभिनेत्री जेरी हॉल से शादी की थी. हालांकि, 2022 में उनका तलाक हो गया था. जुकोवा ने इससे पहले अरबपति निवेशक और रूसी राजनीतिज्ञ अलेक्जेंडर जुकोवा से शादी की थी. उनकी बेटी दशा की शादी पहले रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच से हुई थी, जो प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक थे.
पिछले साल मर्डोक ने फॉक्स न्यूज की मूल कंपनी और न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार