Haryana News: हरियाणा से पानी की सप्लाई कम किए जाने के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर हरियाणा के कई मंत्री भड़क गए. राज्य के मंत्रियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दावा किया कि दिल्ली को तय कोटे से अधिक पानी दिया जा रहा है.
दिल्ली में छाए पेयजल संकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दिल्ली को हरियाणा की तरफ से कम पानी दिया जा रहा है. दिल्ली में पानी की कमी को लेकर केजरीवाल ने भाजपा से अपील कि यह राजनीति का नहीं, मिलकर काम करने का समय है. भाजपा हरियाणा और यूपी सरकार से बात कर दिल्ली को पानी दिलाए.
इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
केजरीवाल के ट्वीट पर हरियाणा के सिंचाई मंत्री अभय यादव, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कड़ा जवाब दिया. कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली को 350 क्यूसिक पानी ज्यादा दिया जा रहा है. दिल्ली सरकार पानी किल्लत को लेकर ड्रामेबाजी कर रही है. दिल्ली को अपनी पानी व्यवस्था सुधारने की जरूरत है. गुर्जर ने कहा कि पीछे से आ रहे पानी में हरियाणा की ओर से ज्यादा पानी दिया जा रहा है. इसके बाद भी दिल्ली पानी किल्लत का रोना रोती है.
सिंचाई राज्यमंत्री अभय यादव ने दिल्ली के आरोपों का जवाब दिया कि जितना दिल्ली का अधिकार बनता है, उससे ज्यादा पानी हरियाणा की ओर से दिया जा रहा है. दिल्ली का अधिकार 719 क्यूसिक पानी का है, जबकि हरियाणा उसे 1049 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसका हरियाणा तथ्यों के साथ जवाब देगा. अभय यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय मुद्दों का राजनीतिकरण किया जाता है. दिल्ली को पानी देने में हरियाणा नहीं कोई राजनीति नहीं कर रहा है. हरियाणा को जितने पानी की जरूरत है, उतना ही पानी है. जिस तरह हरियाणा अपने संसाधनों से पानी का प्रबंधन करता है, उसी तरह दिल्ली भी अपना प्रबंधन ठीक करे.
हरियाणा के पंचायत राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने जल संकट पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली का पानी माफिया जनता तक पानी पहुंचने नहीं दे रहा है. दिल्ली में तस्करों को पता है की सबसे ज्यादा कमाई पानी से होती है. इसलिए दिल्ली को हरियाणा पर आरोप लगाने की बजाय यह पता लगाना चाहिए कि दिल्ली का पानी कहां जा रहा है. दिल्ली में पानी चोर हैं, जो पानी की तस्करी करते हैं. पानी को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर महिपाल ढांडा ने जवाब दिया कि वहां भी केजरीवाल सरकार मुंह की खाएगी.
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि पंजाब कहता है कि हम पानी नहीं देंगे, एसवाईएल का मुद्दा सुलझ नहीं रहा है. इसके बावजूद भी हरियाणा दिल्ली को पानी दे रहा है. अब दिल्ली मुख्यमंत्री अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं, दिल्ली सरकार कोर्ट में कुछ दलील देती है और जनता के सामने कुछ बोलती है. केजरीवाल केवल नेगेटिव नेरेटिव सेट करते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार