वाशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है. हश मनी केस (Hush Money Case) में कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रम्प समेत सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है. अदालत ने फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया. ट्रम्प की सजा को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. ट्रंप ने इस फैसले को शर्मनाक और धांधली वाला बताया है.
हश मनी केस (Hush Money Case) में अदालत की तरफ से डोनाल्ट ट्रम्प को दोषी करार दिए जाने के बाद अमेरिका के इतिहास में पहला ऐसा मामला है जब मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चला और उसे दोषी ठहराया गया. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.
ट्रम्प पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने (हश मनी) की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं.
दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रम्प के इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हो सकते हैं. हालांकि अमेरिकी संविधान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने वाला कोई कानून नहीं है, जेल में बंद व्यक्ति भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार