Haryana Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने 25 मई को हरियाणा में हुए छठे चरण में मतदान का आंकड़ा चार दिन बाद बुधवार को जारी कर दिया है. हरियाणा में मतदान प्रतिशत 64.80 रहा है. हीट वेव के चलते मतदान प्रतिशतता पिछले चुनाव की अपेक्षा थोड़ी कम रही है. फिर भी हरियाणा के मतदाताओं ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करवाने में आयोग के कर्मचारियों पूरा सहयोग दिया है.
सिरसा में सर्वाधिक 69.77 प्रतिशत हुआ मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशतता 69.77 दर्ज की गई और इसमें 13 लाख 51 हजार 932 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिनमें 7 लाख 29 हजार 125 पुरुष, 6 लाख 22 हजार 786 महिला तथा 21 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. जबकि सिरसा में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 37 हजार 689 थी.
इसी प्रकार अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 44 हजार 503 मतदाताओं ने किया और यहां मतदान प्रतिशत 67.43 दर्ज किया गया, जिनमें 7 लाख 23 हजार 622 पुरुष तथा 6 लाख 20 हजार 875 महिला और 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. अंबाला में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 96 हजार 708 थी. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 67.01 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 532 पुरुष, 5 लाख 65 हजार 857 महिला तथा 12 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 94 हजार 300 थी.
हिसार लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 65.27 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 644 पुरुष तथा 5 लाख 32 हजार 137 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. हिसार में 11 लाख 68 हजार 784 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 90 हजार 722 थी. यहां तीन अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 90 हजार 722 थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करनाल लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 21 लाख 4 हजार 229 थी, जिनमें से 13 लाख 41 हजार 174 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान प्रतिशत 63.74 रहा. करनाल में 7 लाख 21 हजार 745 पुरुष व 6 लाख 19 हजार 410 महिला मतदाताओं के अलावा 19 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व में भाग लिया.
इसी प्रयास सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 63.44 दर्ज हुआ और कुल 11 लाख 20 हजार 791 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 10 हजार 295 पुरुष, 5 लाख 10 हजार 488 महिला तथा 8 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 66 हजार 624 थी.
रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 41 हजार 201 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 68 हजार 815 पुरुष, 5 लाख 72 हजार 384 महिला व अन्य श्रेणी के दो मतदाता शामिल हैं. यहां मतदान प्रतिशत 65.68 रहा. जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 89 हजार 844 थी.
इसी प्रकार से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 65.39 रहा और 11 लाख 72 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिनमें 6 लाख 27 हजार 622 पुरुष, 5 लाख 44 हजार 903 महिला तथा एक अन्य श्रेणी का मतदाता शामिल है. जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 93 हजार 29 थी.
उन्होंने बताया कि गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश में सर्वाधिक 15 लाख 96 हजार 240 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, हालांकि यहां मतदान प्रतिशत 62.03 रहा. यहां 8 लाख 58 हजार 499 पुरुष, 7 लाख 37 हजार 734 महिला तथा 7 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या सर्वाधिक 25 लाख 73 हजार 411 थी.
इसी तरह से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 24 लाख 30 हजार 212 थी. यहां मतदान प्रतिशत 60.52 रहा. यहां 14 लाख 70 हजार 649 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 8 लाख 14 हजार 402 पुरुष, 6 लाख 56 हजार 241 महिला तथा 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार