प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में ग्रांड प्रिक्स (Grand Prix) पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. अपनी फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” (All We Imagine As Light) के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स (Grand Prix) पुरस्कार जीतने वाली पायल पहली भारतीय फिल्म निर्माता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ”ऑल वी इमेजिन एज लाइट” के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है.
https://x.com/narendramodi/status/1794670131009790207
उन्होंने आगे कहा कि एफटीआईआई की पूर्व छात्रा, उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा के साथ वैश्विक मंच पर लगातार चमक रही है. वे भारत में समृद्ध रचनात्मकता की झलक देती है. यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है. उल्लेखनीय है कि यह सम्मान, महोत्सव का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, उनकी फिल्म को दिया गया, जबकि प्रतिष्ठित “पाल्मे डी” ओर अमेरिकी निर्देशक सीन बेकर को उनके काम “अनोरा” के लिए प्रदान किया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार