Haryana Lok Sabha Election 2024: सोनीपत की लोकसभा चुनाव के लिए 17 लाख 77 हजार 08 मतदाता हैं.यहां 22 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं.1846 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.इनमें 1260 सोनीपत की 6 विधानसभाओं में और 586 मतदान केन्द्र जींद जिले की तीन विधान सभाओं में हैं.सोनीपत जिले में 162 लोकेशन पर 522 बूथ संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं.यहां 5 हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं.
सोनीपत में भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडौली ने अपने गांव बडौली में वोट डालने के बाद शनिवार को कहा कि अबकी बार 400 पार है और तीसरी बार मोदी सरकार है.देश में इंडिया गठबंधन नहीं टुकड़ा टुकड़ा गैंग है.हरियाणा प्रदेश की 10 की 10 सीट बीजेपी जीत रही है.कांग्रेस हरियाणा प्रदेश में कहीं दिखाई नहीं देगी.
इस बार मुख्य मुकाबला सोनीपत लोकसभा सीट पर भाजपा के मोहनलाल बड़ौली, कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के मध्य है इनेलो के अनूप दहिया व जजपा के भूपेंद्र मलिक भी अपनी उपस्थित दर्ज कराए हुए हैं.शनिवार को डेढ बजे तक जींद 44.90 प्रतिशत, सफीदों 33.3 प्रतिशत, बडौदा 39.7 प्रतिशत, गन्नौर 38.2 प्रतिशत, गोहाना 42.2 प्रतिशत, जुलाना 47.40 प्रतिशत, खरखौदा 38.8 प्रतिशत, राई 40.40%, सोनीपत 37.9 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
खरखौदा के एक गांव का वीडियो वायरल हो रहा है.इसमें दिखाया और बताया जा रहा है कि गांव रोहणा में भाजपा के टेंट सुबह से खाली पड़े हैं.कांग्रेस वर्करों का टेंट है, जिसमें ग्रामीण बैठे हुए हैं.वीडियो में कहा जा रहा है कि यहां न तो भाजपा की पर्ची हैं और न ही पर्ची देने वाला.
सोनीपत के राई विधान सभा क्षेत्र के गांव बडौली में भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने अपना वोट डाला, यही वे विधायक भी हैं, बडौली कहा कि मेरा वोट विकसित राष्ट्र बनाने के लिए.लोग गर्मी की परवाह नहीं कर रहे हैं.वोट डालने आ रहे हैं.उधर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद में गुरु तेग बहादुर स्कूल में बूथ नंबर 78 पर अपना वोट डाला.उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार