Lok Sabha Election Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6वें चरण का मतदान शनिवार (25 मई) को शाम 6 बजे संपन्न हो चुके हैं. इस फेज में 6 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान कराया गया था. इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.. 6वें फेज में शाम 5 बजे तक के मतदान आंकड़े जारी हो चुके है. शाम 5 बजे तक 6वें फेज में कुल 57.70% वोटिंग हो चुकी हैं.
राज्यों की वोटिंग प्रतिशत-
पश्चिम बंगाल- 77.99%
झारखंड- 61.41%
ओडिशा- 59.60%
हरियाणा- 55.93%
दिल्ली- 53.57%
बिहार- 52.24%
उत्तर प्रदेश- 52.02%
जम्मू-कश्मीर- 51.35%