All Time High Sensex: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार का दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 97.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 75,515.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 38.55 अंक यानी 0.17 फीसदी उछलकर 23,006.20 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है.
इससे पहले 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.24 अंक चढ़कर 75,582.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 36.4 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 23,004.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा.
एक दिन पहले सेंसेक्स 1196 अंक उछलकर 75,418 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 354 अंक चढ़कर 22,952 के स्तर पर बंद हुआ था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार