Sirsa News: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की वरिष्ठ नेत्री कांता चौटाला ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में मतदाताओं से वोटों की अपील की. इस दौरान गांव तलवाड़ा, ठोबरिया, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द, अमृतसर कलां, प्रतापनगर, बुढीमेड़ी, मौजूखेड़ा, कृपालपट्टी, शेखुखेड़ा, हिमांयुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली व केसुपुरा में ग्रामीण मतदाताओं से संपर्क साधते हुए कांता चौटाला ने कहा कि सिरसा संसदीय सीट का संपूर्ण विकास करवाने में केवल इनेलो ही समर्थ है.
उन्होंने कहा कि जब भी इनेलो को अवसर मिला तब इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया, जिससे सभी वर्ग लाभान्वित हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दस वर्ष केवल अपराध, महंगाई, बेरोजगारी देने वाले रहे और अब सिरसा के मतदाताओं ने ठान लिया है कि वह सत्ता परिवर्तन करेंगे. कांता चौटाला ने कहा कि इनेलो की कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग प्रभावित है और लोगों द्वारा पार्टी प्रत्याशी को भरपूर सहयोग व स्नेह दिया जा रहा है, जिससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे.
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं ने भी इनेलो पदाधिकारियों को अपना पूरा समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उनके साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, ऐलनाबाद हल्का प्रधान अभय सिंह खोड, डॉ विनोद गोदारा, अजय झोरड, दवेंद्र कृपालपट्टी, सुरेन्द्र सिद्धू, जसकरण कंग, जय सिंह गोरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार