Bhiwani-Mahendragarh Lok Sabha Seat: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 93 हजार 29 मतदाता हैं. इस संसदीय क्षेत्र में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं. इन सभी विधान सभा क्षेत्रों में सौ वर्ष या इससे अधिक उम्र के एक हजार सात मतदाता हैं. इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के 40 हजार 43 और 14 हजार 300 दिव्यांगजन मतदाता हैं. यह जानकारी भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को दी.
उन्होंने बताया कि लोहारू में 2लाख 4हजार 35 मतदाता, बाढडा में 1लाख 97हजार 2सौ 73 मतदाता, दादरी में 2लाख 7हजार 8सौ 12 मतदाता, भिवानी में 2लाख 33हजार 7सौ 26 मतदाता, तोशाम में 2लाख 20हजार 8सौ 94 मतदाता, अटेली में 2लाख 2हजार 7 मतदाता हैं. महेन्द्रगढ़ में 2लाख 8हजार 69 मतदाता, नारनौल में 1लाख 54हजार 7सौ 69 मतदाता, नांगल चौधरी में 1लाख 64हजार 4सौ 44 मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्रों में सौ वर्ष या इससे अधिक उम्र के 1हजार 7 मतदाता हैं. इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के 40हजार 43 और 14हजार 3सौ दिव्यांगजन मतदाता हैं. लोहारू में 147, बाढ़ड़ा में 154, दादरी में 113, भिवानी में 121, तोशाम में 134, अटेली में 94, महेंद्रगढ़ में 90, नारनौल में 61, नांगल चौधरी में 93 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र सौ वर्ष या सौ वर्ष से अधिक हैं. वहीं लोहारू में 4हजार 6सौ 28, बाढ़ड़ा में 4हजार 6सौ 83, दादरी में 4हजार 7सौ 83, भिवानी में 3हजार 9सौ 34, तोशाम में 4हजार 7सौ 69, अटेली में 5हजार 1सौ 61, महेंद्रगढ़ में 4 हजार 7सौ 39, नारनौल में 3हजार 6सौ 70, नांगल चौधरी में 3हजार 6सौ 76 ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है. वहीं लोहारू में 1 हजार 8सौ 45 दिव्यांगजन, बाढ़ड़ा में 1हजार 2सौ 40, दादरी में 1हजार 2सौ 17, भिवानी में 2हजार 38, तोशाम में 1हजार 5सौ 39, अटेली में 2हजार 19, महेंद्रगढ़ में 1हजार 9सौ 73, नारनौल में 920 और नांगल चौधरी में 1 हजार 5सौ 9 दिव्यांगजन मतदाता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार