Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे फेज के लिए वीरवार (23 मई) को चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारियों में लगी हुई है. हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं और आज उसके प्रचार क लिए आखिर दिन है. आज यानि वीरवार (23 मई) को कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सिरसा से उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थक में जनता से वोटों की अपील करने के लिए रोड शो निकाला गया है. प्रियंका गांधी का यह रोड शो श्याम बगीचे से शुरु होते हुए संगवान चौक पर जाकर पूरा हुआ.
https://x.com/INCIndia/status/1793523080591266230
रोड शो समाप्त करने के बाद प्रियंका गांधी ने कोर्ट कालोनी में पूर्व सिंचाई शिक्षा मंत्री स्व. जगदीश नेहरा के आवास स्थान पर पहुंची. प्रिंयका गांधी से पहले बुधवार को राहुल गांधी हरियाणा सोनीपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्राचारी के समर्थन में जनता को संबोधित करने आए थे.
आपको बता दें, इस बार हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव में उतरे हैं. जिसके चलते हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार और 1 सीट पर आप उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.