Hisar: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को हिसार (Hisar) में महाविजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव आरंभ होने से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी. 4 जून के बाद दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद दे दिया है और इन चुनावों में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली.
https://x.com/AmitShah/status/1792473617038758105
हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा में हरियाणा का जवान, अन्न भंडारण में हरियाणा का किसान व खेलों में मेडल दिलाने में हरियाणा के खिलाड़ियों की अग्रणी भूमिका है, लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों को ही खत्म करने का प्रयास किया। हरियाणा के जवान की वजह से हम अपने घरों में निश्चित होकर सो रहे हैं, किसान की वजह से भरपेट खाना खा रहे हैं और खिलाड़ियों की वजह से हर खेल में मेडल ला रहे हैं. नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र के साथ-साथ इन तीनों क्षेत्रों को प्रमुखता से आगे बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों क्षेत्रों को समाप्त करने का प्रयास किया. सेना में बोफोर्स घोटाला हुआ, खेल क्षेत्र में कॉमनवेल्थ घोटाला हुआ और किसानों के क्षेत्र में फर्टिलाइजर घोटाला हुआ. कांग्रेस ने सदैव अपना घर भरने का काम किया.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले जवानों की सुध ली और वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की. किसानों के हित में काम करते हुए 20 लाख करोड़ का अनाज एमएसपी पर खरीदा. पहली बार किसी सरकार ने इतना अनाज एमएसपी पर खरीदा है. हरियाणा की भाजपा सरकार तो और भी आगे रही, जिसने भावांतर भरपाई योजना के तहत कोई फसल नहीं छोड़ी, जिसका किसानों को लाभ न मिला हो. मोदी सरकार ने खेलों का बजट तीन गुणा बढ़ाया, बेघर लोगों को मकान देने की योजना शुरू की.
शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने हजारों करोड़ के घोटाले किए. कांग्रेस का युवराज चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ वहीं दूसरी तरफ गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी है, जो 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, 15 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. उन्होंने कहा चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस के युवराज छुट्टियां बिताने बैंकॉक या थाइलेंड चले जाएंगे लेकिन नरेन्द्र मोदी यहीं पर रहेंगे, अपने देश की जनता के साथ. नरेन्द्र मोदी तो ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कभी छुट्टी नहीं लेते और दीपावली भी अपने देश के सैनिकों के साथ मनाते हैं.
पीओके हमारा है, हमारा रहेगा, लेकर रहेंगे
महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे जबकि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उसकी इज्जत करो. शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में रोज पाकिस्तान से आंतकी आते थे, बम धमाके करते थे और उनका कुछ नहीं बिगड़ता था. मोदी शासन में एक दो घटनाएं हुई, हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा और आज देश में कोई आतंकवादी या नक्सलवादी घटना नहीं है.
मोदी ने बहुमत हासिल किया
महाविजय संकल्प रैली में अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है, पांचवें का आज हो रहा है. वे हिसार की जनता को बताना चाहते हैं कि चार चरणों के चुनाव में मोदी ने 270 सीटों का बहुमत हासिल कर लिया है. अब पांचवें, छठे व सातवें चरण का चुनाव उन्हें 400 पार करवा देगा. इसमें हरियाणा की जनता की भूमिका विशेष रहेगी.
कांग्रेस को वोट बैंक खिसकने का डर
अमित शाह ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस को राम लला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया लेकिन कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए. कांग्रेस को अपना परम्परागत वोट खिसकने का डर था लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का वजूद नहीं बचने वाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक अनुच्छेद 370 को सुरक्षित रखा लेकिन नरेन्द्र मोदी ने इसे समाप्त करके ऐतिहासिक कार्य किया.
कोरोना से देश को मोदी ने बचाया, राहुल ने ओछी राजनीति की
अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में देश की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक व हिम्मत वाले फैसले लिए. कोरोना वैक्सीन लगवाकर देशवासियों का जीवन सुरक्षित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कोरोना काल व वैक्सीन के समय सरकार के कदमों का विरोध करके ओछी राजनीति की.
आरक्षण पर गुमराह कर रहा विपक्ष
शाह ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन आरक्षण के बारे में जनता को गुमराह कर रहा है. वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आरक्षण को कोई खतरा नहीं है लेकिन इतना अवश्य है कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद गैर जरूरी आरक्षण अवश्य समाप्त किया जाएगा.
हुड्डा पर बरसे अमित शाह
महाविजय संकल्प रैली के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हुड्डा कोई मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दिल्ली दरबार के दामाद के दरबारी बने हुए थे. जो दरबारी होगा वो दरबारी वाला ही काम करेगा, मुख्यमंत्री वाला काम कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे केन्द्र में रही हो या हरियाणा में, उसने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं किया.
रणजीत सिंह को विजयी बनाने की अपील
अमित शाह ने हिसार की जनता से अपील की कि मतदान के दिन हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं. उनकी जीत तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में मुख्य रहेगी. उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह साफ छवि के व शांत स्वभाव के धनी हैं और वे सांसद बनकर हिसार की जनता के लिए चार चांद लगा देंगे.
हमें मतदान अवश्य करना है : रणजीत
इससे महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि सभी फाइनल तैयारी कर लो. उन्होंने कहा कि जनता तय कर लें कि हमें 100 प्रतिशत मतदान करना है, हमें तय करना है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नरेन्द्र मोदी सम्राट अशोक की तरह शासन करें. दुनिया में हमारा नाम तभी होगा जब देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी जैसे सशक्कत नेता के हाथ में हो. उन्होंने रैली में आए नागरिकों से आह्वान किया कि वे चाहे कितनी गर्मी हो, कितनी आग बरसे लेकिन हमें मतदान अवश्य करना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार