Sirsa News: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं व पूर्व विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस प्रभारी रहते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. छत्तीसगढ़ से हरियाणा पहुंचे इन नेताओं के आरोप के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
भाजपा कार्यालय पत्रकार वार्ता के दौरान जहां शराब और कोयला घोटाले के आरोप जड़े वहीं ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बतौर प्रभारी काम करते हुए कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण के मामले में भी उचित उम्मीदवारों की अनदेखी करते हुए सिर्फ पैसा देने वाले लोगों को टिकटें दी जिसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस प्रतिनिधिमंडल में कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सूरी, बालोबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, दुलेश्वर चंद्रकर, अरुण सिंह, आलोक पांडे, ऊषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रोटे व तुलसी साहु सहित अनेक नेता मौजूद थे. इन सभी ने कांग्रेस के साथ साथ कुमारी सैलजा को कटघरे में खड़ा किया.
कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सुरी ने कहा कि हमारा सिरसा में आने का मकसद केवलमात्र यही है कि यहां के मतदाताओं को इस बारे में जानकारी मिल सके कि आखिरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा खुद किस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है. उन्होंने कहा कि जब वे छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं तो उन्होंने वहां उन तमाम पार्टी नेताओं को निशाने पर रखा जिन्होंने टिकट के एवज में इन्हें पैसा नहीं दिया. इसके अलावा चाहे शराब घोटला हो या कोयला घोटाला, हर मामले में कुमारी सैलजा का कमीशन फिक्स था.
इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी एक स्वर में यही कहा कि सिरसा लोगों को कुमारी सैलजा के झांसे में आने की बजाए राष्ट्रहित की बात करने वाली भाजपा और यहां से भाजपा के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में मतदान करना चाहिए. इन लोगों ने कहा कि हम में से अधिकतर ने कांग्रेस इसीलिए छोड़ी क्योंकि वहां सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की ही पूछ होती थी और ये सब कुमारी सैलजा के कारण ही हुआ.
यही वजह रही कि उन्हें इस भ्रष्टाचारी पार्टी को छोडकर देशहित में काम करने वाली भाजपा का झंडा थामना पड़ा. उक्त नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 सालों के शासनकाल में देश को नई बुलंदियों तक पहुंचाया और सभी देशवासियों को गर्व महसूस करवाया है. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे देश हित और देश की अखंडता, एकता व संप्रुभता के लिए 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करें.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार