Lok Sabha Election 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शानिवार (18 मई) को हरियाणा के अंबाला लोकसभा सीट (Amabal Lok Sabha Seat)पर एक चुनावी रैली कर जनता को संबोधित किया. अंबाला लोकसभा सीट के दो बार सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के स्वर्गीय नेता रतन लाल कटारिया की आज (18 मई) को पहली पुण्यतिथि है. इस खास मौके पर पीएम ने अंबाला लोकसभा सीट पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले महिलाओं के सपने चूल्हे से निकलने वाले जहरीले थुएं के बीच धुंधले हो जाते थे, लेकिन भाजपा आने के बाद पीएम उज्जवल योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाई दी है.
पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत में कहा कि ‘आज हमारे बहत पुराने साथी, जिन्होंने संगठन और सरकार दोनों में काम किया, हमारे रतन लाल कटारिया जी की बरसी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’
https://x.com/BJP4India/status/1791766571028812220
विपक्ष पर मोदी का हमला, बोले- इंडी गठबंधन के सभी साथी चारों खाने चित्त
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने 4 जून में अब केवल 17 दिन ही शेष बचे हैं. चार फेज के चुनावों में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सभी साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं. इंडी गठबंधन ने देश के खिलाफ जो भी दांव-पंच खेले थे, जनता-जनार्दन उन्हें खुद चुनाव के मैदान में बुरी तरह से पटखनी दे चुकी है.
पीएम ने कहा कि ‘जो पाकिस्तान भारत को पिछले 70 सालों से हाथ में बम का गोला लेकर परेशान कर रहा था, आज उसकेहाथों में भीख का कटोरा है. जब धाकड़ सरकार होती है. तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है.’ भारत की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी बोले, ‘मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से सीधा 5वें स्थान पर पहुंचाया है. जब 4 जून को बीजेपी की सरकार बनती है, तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचेगी. यह मोदी की गारंटी है.’
MSP को लेकर कहीं बड़ी बात
https://x.com/BJP4India/status/1791772342429024511
मोदी ने किसानों को लेकर कहा , ‘किसानो का कल्याण मोदी की पहली प्राथमिकता है. जिन किसानों ने साल 2014 से कांग्रेस के राज में पहले 10 सालों में MSP के तहत केवल 7.5 लाख करोड़ का अनाज खरीदा था, वही किसान अब साल 2014 के बाद 10 सालों में 20 लाख करोड़ का अनाज MSP के तहत खरीदा है. मोदी विकसित भारत के चार मुख्य स्तंभ है जिसमें युवा, किसान, महिला, गरीब है. मोदी का उद्देश्य इन्हें मजबूत करना है ताकि हमारा भारत मजबूत हो सकें.’