Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर कलम कर फुटबाल की तरह खेलता था, लेकिन जब से 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है. तब से पाकिस्तान को दो-दो बार घर में घुसकर मारा है. पाकिस्तान की आज इतनी हिम्मत नहीं है कि वो भारत की तरफ आंख भी उठाकर देख सके. वे बुधवार को कोसली कस्बा में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे.
https://twitter.com/BJP4Haryana/status/1790761237183385994
मोहन यादव ने कहा कि मर्यादा के खिलाफ कोई भी जाएगा तो उसे मर्यादा रखना पड़ेगी. जो धर्म के मार्ग को छोड़ेगा उसको लाइन पर लाना भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया. मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे रणबांकुरे सीमा पर आकर अपनी छाती तो लगाते है लेकिन कितना दुख होता जब हमारे सैनिकों के सिर काटकर पाकिस्तान फुटबाल खेलता था. लेकिन कांग्रेस के लोग जब दिल्ली में बैठते हैं तो ये कहते हैं हम क्या करें ये लोग मानते ही नहीं है. परंतु जब से देश में मोदी की सरकार आई है पाकिस्तान की हिम्मत भारत की तरफ आंख उठाने की नहीं हुई और जब उसने हमारी तरफ आंख उठाई तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कोसली को सैनिकों और बलिदानियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के सैनिकों ने हर मोर्चे पर देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी है. सैनिकों की खान की इस धरती ने कई बदलाव किए हैं. उन्होंने कहा कि आज देश बुलंदियों की उंचाई पर पहुंच चुका है. देश को और ज्यादा मजबूती देने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. उन्होंने लोगों से रोहतक लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डा. अरविंद यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार