Haryana News: बालकनाथ ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के जिन नेताओं को पाकिस्तान पसंद है और वे पाकिस्तान की प्रशंसा कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए. ऐसे लोगों की भारत में कतई जगह नहीं होनी चाहिए.
बाबा बालकनाथ ने अरविंद शर्मा के लिए मांगे वोट
बाबा बालकनाथ सोमवार को गांव खेड़ी खुम्मार में रोहतक से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.भाजपा नेता बालकनाथ ने झज्जर जिले के कई गांवों में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में कइ चुनाव सभाएं की.ग्रामीणों ने चुनाव में बाबा बालकनाथ की हर बात का अंतरात्मा से सम्मान रखने का वचन देते हुए कहा कि वे भाजपा उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताएंगे.
बाबा बालकनाथ ने कहा कि ऐसे लोगों का भारत देश में बने राशनकार्ड से नाम हटाकर उन्हें विरासत के रूप में पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि यह पाकिस्तान की विरासत थी, इसलिए इन्हें पाकिस्तान को सौंप दिया गया.
बाबा बालकनाथ ने सभा के बाद यहां पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के सवाल का जवाब देने से वह बचते नजर आए.उन्होंने कहा कि न्यायालय का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए. न्यायालय का फैसला सम्माननीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार कमान संभालने वाले हैं, क्योंकि देश की जनता दिल और मन से मोदी को देश के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है. बाबा बालकनाथ ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी इस बार तो क्या आगे भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार