भारत और मालदीव के बीच बढ़ते विवाद का असर सीधे मालदीव के टूरिज्म पर देखने को मिल रहा है. लगातार चार महीने से मालदीव जाने वाले भारतीय टूरिज्म के आंकड़ों में लगभग 42 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है. इन सबको देखते हुए हाल ही में मालदीव के पर्यटन मंत्री इंब्राहिम ने भारत के पर्यटकों से मालदीव आने की अपील की है.
मालदीव पर्यटन मंत्री ने भारत और मालदीव के ऐतिहासिक रिश्तों पर जोर देते हुए कहा है कि हमारी सरकार भारत देश के साथ मिलकर काम करना चाहती है, मालदीव की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर करती है इसलिए मैं पर्यटन मंत्री के तौर पर भारत के सभी पर्यटकों से यहां आने की अपील करता हूं.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हाल ही में sun.mv की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में जनवरी से अप्रैल के बीच मालदीव आने वाले भारतीय पर्टयकों की संख्या में पिछल् साल 2023 के मुकाबले 42 प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है. इस साल जनवरी से अप्रैल के महीने कुल 42,638 पर्यटकों ने मालदीव ट्रैवल किया था, जबकि पिछले साल करीब 73,785 भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की यात्रा की थी.
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने लक्षद्वीप की फोटोस अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीय पर्यटकों से यहां जाने का आग्रह किया था, जिस पर मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और लक्षद्वीप को लेकर अपत्तिजनक कमेंटेस दिए थे. जिसके बाद से भारतीय पर्यटकों ने मालदीव को पूरी तरह से बॉयकोट कर दिया था.