Lok Sabha Election 2024: सोमवार ( 6 मई) को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्ट्रर ने करनाल लोकसभा सीट से आम चुनाव और विधानसभा सीट से उप-चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भर दिया है. सोमवार (6 मई) को हरियाणा में नामांकन करने की आखिरी तारीख है. चुनाव आयोग ने हरियाणा प्रदेश में 25 मई को चुनाव की तारीख आयोजित की है. करनाल नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं ने जमकर रोड प्रदर्शन किया. जिस दौरान भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ आई.
हरियाणा के पूर्व और वर्तमान सीएम ने रोड शो में किया शक्ति प्रदर्शन
https://twitter.com/mlkhattar/status/1787398704477131045
25 मई को होने वाले चुनाव और उप-चुनाव के नामांकन दाखिल करने से पहले नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर ने साथ में करनाल रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान उन्होंने जनता से जीतने का आशीर्वाद मांगा. रोड शो की शुरुआत रामलीला मैदान से की थी उसके बाद उन्होंने कुंजपुरा रोड, भगवान परशुराम चौक,कर्ण गेट बाजार, भगवान महावीर चौक, महर्षि वाल्मीकि चौक, महर्षि दयानंद चौक और सेक्टर 12 से होते हुए रोड शो का समापन जिला सचिवालय के बाहर हुआ. पूरा रोड शो खत्म होने के बाद नायब सैनी और मनोहर लाल खट्ट्रर ने जिला सचिवालय (डीएम) के ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ होगा मुकाबला
https://twitter.com/mlkhattar/status/1787374291249431012
25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को प्रत्याशी चुना गया है. 12 मार्च को पूर्न सीएम मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद और करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर बीजेपी ने इस बार सीएम नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया है. इनके सामने कांग्रेस पार्टी ने त्रिलोचन सिंह को विधानसभा उप-चुनाव के लिए प्रत्याशी चुना है.