Air India: टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस ने दिल्ली-दुबई उड़ान मार्ग पहली बार ए-350 विमान का परिचालन शुरू किया. अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए-350 विमान के साथ एयर इंडिया एयरलाइन की यह पहली उड़ान है.
कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया एयरलाइन अब दिल्ली और दुबई के बीच दैनिक सेवा संचालित कर रही है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के ए-350 विमान में 316 सीट के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं. एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया था. इन विमानों का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है.
एयर इंडिया एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से कम से कम चार विमान उसके बेड़े में शामिल हुए हैं. फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए हर हफ्ते 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 विमान दिल्ली से रवाना होते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार