Haryana Congress Candidate List: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को गुरुग्राम सीट से अपने आखिर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट से अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) को मैदान में उतारा है. इस सीट से कैप्टन अजय यादव और राज बब्बर को लेकर संभावना जताई जा रही थी और अंत में राज बब्बर को प्रत्याशी के रुप में इस सीट से टिकट मिल गई है.
वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी ने गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर दाव खेला गया है. वहीं बसपा ने इस सीट से विजय खटाना को प्रत्याशी के रुप में चुनाव में उतारा है.
https://twitter.com/INCIndia/status/1785321336316760554
इन उम्मीदवारों को हरियाणा लोकसभा सीट से मिली टिकट
इस बार हरियाणा राज्य में हो रहे आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन देखने को मिला है. जिसके चलते कांग्रेस ने 9 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार, तो आप ने एक सीट से अपने उम्मीदवर को टिकट दी है. लोकसभा चुनाव के 2 फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. हरियाणा में छठे फेज यानि 25 मई में चुनाव किए जाएंगे. कांग्रेस ने अपने सभी 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. रोहतक से दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से पूर्व सांसद जयप्रकाश, अंबाला से वरुण चौधरी, भिवानी-महेन्द्रगढ़ से राव दान सिंह, करनाल से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और फरीदाबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दी है.
जानें राज बब्बर का राजनीति सफर
राज बब्बर फिल्म इंडस्ट्री के काफी शहूर अभिनेता रहे हैं. साल 1989 में राज बब्बर ने जनता दल को ज्वाइन किया. उसके बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़े. लेकिन 2006 में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उसके बाद 2008 में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. राज बब्बर दो बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. अब यह देखना बाकी है, कि क्या वह गुरुग्राम सीट से चुनाव जीत इसे अपने नाम करने में सक्षम होंगे या नहीं?