Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं, वहीं बाकी के अन्य 5 चरणों की तैयारियां पूरे चरम पर हैं. इस साल हरियाणा राज्य में 25 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव किए जाएंगे. हरियाणा की कुल 10 सीटों से एक है रोहतक लोकसभा सीट (Rohatk Lok Sabha Seat). यह सीट हरियाणा की हॉट सीट मानी जाती है. इस सीट पर हुड्डा परिवार का दबदबा लंबे समय तक बना रहा है. लेकिन 2019 में हुए चुनाव ने इस सीट की राजनीति पूरी तरह बदल दी. 2019 में पहली बार बीजेपी ने इस सीट पर अपना खाता खोला था. उस समय हुए चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद कुमार शर्मा ने हराया था. फिलहाल इस सीट के सांसद अरविंद कुमार शर्मा है.
जानें रोहतक लोकसभा सीट का इतिहास
रोहतक लोकसभा सीट के अंर्तगत कुल 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 1952 में पहली बार हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता रणबीर सिंह हुड्डा ने जीत हासिल की थी. एक दशक तक सांसद बने रहने के बाद साल 1962 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के नेता लहरी सिंह सांसद बने थे. साल 1952 से लेकर अब तक 17 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हुड्डा परिवार ने 9 बार जीतकर इस सीट पर बना वर्चस्व बना रखा है, वहीं दूसरी और 2019 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक सीट पर जीतकर अपना खाता खोला था, साथ ही हरियाणा की सभी सीटों पर भारी मतों से वोट हासिल कर अपनी जीत का झंडा लहराया था.
साल 2005 से लेकर 2014 तक हुए आम चुनाव में दीपेन्द्र हुड्डा पर जनता ने अपना विश्वास बनाए रखा और रोहतक सीट से लोगों ने इन्हें खूब प्यार भी दिया था.
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रोहतक लोकसभा सीट की राजनीति में बदलाव आया. उस साल हुए चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर भारी मत तो हासिल किए ही थे, साथ ही रोहतक सीट पर पहली बार जीत हासिल कर दीपेन्द्र हुड्डा को कांटे की टक्कर दी थी. बीजेपी के नेता अरविंद शर्मा ने 573,845 यानि 47.01 प्रतिशत वोटो से रोहतक लोकसभा सीट अपने नाम की थी. जबकि कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा को 5,66,342 यानि 46.4 प्रतिशत वोट मिले थे. बात करें जजपा की तो, प्रदीप देसवाल केवल 21,211 यानि 1.73 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हुए थे. नोटा के विकल्प पर 3001 लोगों ने अपना मतदान दिया था.
साल 2014 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के दीपेन्द्र हुड्डा ने 4,90,063 यानि 46.86 प्रतिशत भारी मतों से जीत दर्ज कर बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ को करीब 90 हजार वोटों से हराया था. वहीं दूसरी तरफ इनेलो पार्टी के नेता शमशेर सिंह खरकड़ा को 1,51,120 यानि 14.45 प्रतिशत वोट और आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिन्द को 46,759 यानि 4.47 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हुए थे.
2024 के लोकसभा चुनाव में किस के बीच होगा मुकाबला
इस बार 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ने अरविंद शर्मा, कांग्रेस पार्टी ने एक बार दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच में एक बार फिर बराबर का मुकाबला देखने को मिल सकता है. जबकि अभी तक जजपा और इनेलो पार्टी ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
क्या है इस सीट का जातीय समीकरण
हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या लगभग 16, 38,605 है, जिसमें से 7,62,382 के करीब महिलाएं और 8,76,216 पुरुष शामिल हैं. पिछली बार 2019 में हुए चुनाव में इस सीट से केवल 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी