Amit Shah: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुरू से ही एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण की समर्थक है. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण का कभी भी समर्थन नहीं करती. धर्म के नाम पर आरक्षण की बात संविधान में नहीं है. यह गैर-संवैधानिक है. उन्होंने कहा कि जब भी इन राज्यों में हमारी सरकार आएगी हम इस धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करेंगे. उन्होंने यह बात आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय (अटल बिहारी वाजपेयी भवन) में संवाददाता सम्मेलन में कही. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता आदि मौजूद रहे.
https://twitter.com/AHindiबोले news/status/1785179279728300515
अमित शाह ने कहा कि 400 पार के लक्ष्य के हम करीब पहुंच गए हैं. निश्चित ही 400 पार करेंगे. यह हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध फर्जी वीडियो जारी किया गया था. यह अब दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री और नेता इस मामले में आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं.
शाह ने कहा कि असम में कम से कम लोकसभा की 12 सीटें जीतेंगे. इसके अलावा एक या दो और सीटों की वृद्धि की संभावना है. उन्होंने कहा कि असम में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. इस दौरान शाह ने अन्य कई मुद्दों पर भी खुलकर बातें रखी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार