Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को चुनाव होंगे तथा 4 जून को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि फतेहाबाद जिला के फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा क्षेत्र सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. उक्त लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार से 6 मई तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे.
उन्होंने बताया कि 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी, जबकि 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे. इसके बाद 25 मई को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 4 जून को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला में सिरसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को उपायुक्त एवं आरओ सिरसा के पास अपने नामांकन जमा कराने होंगे. यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसकी हार्ड प्रति संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी. चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यार्थियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्चा रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं. एक उम्मीदवार को नामांकन पत्र जमा करवाने आते समय अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति होगी और कार्यालय की 100 मीटर परिधि में वाहन खड़े करने होंगे. उम्मीदवार सहित आरओ कार्यालय में अधिकतम 5 व्यक्तियों की प्रविष्टि की अनुमति होगी. नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार