Hisar News: हरियाणा पुरुष रग्बी (7एस) टीम के कप्तान व हिसार के कनोह गांव के दीपक कुमार पूनिया एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15 एस) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले यह सम्मान सोनीपत के विकास खत्री उर्फ छोटू को हासिल हुआ था.
हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र मोर ने शुक्रवार को बताया कि एशिया पुरुष रग्बी (15 एस) डिविजन 1 चैंपियनशिप का आयोजन श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई तक होगा. इसमें एशिया पुरुष रग्बी (15 एस) डिवीजन 1 की टीमें भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि दीपक कुमार पूनिया भारतीय रग्बी टीम का चमकता युवा चेहरा है. दीपक काे एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15 एस) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपेगी। इससे पहले दीपक हरियाणा की पुरुष रग्बी (7 एस) टीम की सफल कप्तानी राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राष्ट्रीय खेलों में भी कर चुके हैं, जहां टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किए थे.
दीपक के अलावा भारतीय टीम में हरियाणा से प्रिंस खत्री, मोहित खत्री, नीरज शामिल किए गए हैं. भारतीय टीम के हैड कोच नास बोथे (साउथ अफ्रीका), फॉरवर्ड कोच किआनो (साउथ अफ्रीका) तथा सहायक कोच टेरेंस (कोलकाता) होंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम 28 अप्रैल को श्रीलंका के लिए रवाना होगी. इस मौके पर हरियाणा रग्बी के अध्यक्ष सरविंदर, उपाध्यक्ष मनीष खत्री, कोषाध्यक्ष तिलक राज आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार