Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा है कि कांग्रेस की सोच गरीब को गरीब व कमजोर को कमजोर बनाए रखने वाली है. इस नीति से ही कांग्रेस शासन करती रही है लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को राहत देने का काम किया है और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम किया है. प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.
मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी गुरुवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. सैनी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड देकर उन्हें इलाज की चिंता से मुक्त किया है. 80 करोड़ लोगों को 5 साल तक मुफ्त राशन देने का वादा किया है. हर घर में नल से जल देने का काम किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाकर गरीबों को देने का काम किया है.
मुख्यमंत्री सैनी ने यहां कांग्रेस के तुष्टिकरण वाले मेनिफेस्टो को भी देश के लिए घातक बताते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की नजर अब देश की जनता की संपत्ति पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है और अब कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में इस बात को शामिल किया है कि देश की संपत्ति की जांच करवाकर उसे “एक वर्ग विशेष” के लोगों के बीच वितरित करेंगे.
सैनी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ के कारण राजस्थान में चार हजार से ज्यादा किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा, 16 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस के राज में केवल भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की गारंटी हो सकती है, बाकी किसी बात की कोई गारंटी नहीं है. देश की जनता अब इस बात को अच्छी प्रकार से समझने लगी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्थिति यह है कि जन-धन के तहत खुले 50 करोड़ खातों में 45 हजार करोड़ रुपये जमा हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ जाने में पहले 9 घंटे लगते थे आज 4 घंटे में महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत 2014 में विश्व में आर्थिक ताकत के रूप में 11 स्थान पर था वह आज पांचवें स्थान पर है और जल्दी ही यह विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा.
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा इस लोकसभा चुनाव में 411 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और 4 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 411 सांसदों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही ताकत है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के गांव में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तहस-नहस कर सकते हैं.
भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी दो ऐसे फैसला थे, जिससे देश में काले धन पर रोक लगी और भ्रष्टाचार खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि जीएसटी के माध्यम से देश के खजाने में 49 लाख करोड़ रुपये आने लगा है. महेंद्रगढ़ में विजय संकल्प रैली में हरियाणा के मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, विधायक सीताराम यादव, लक्ष्मण यादव, पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री गार्गी कक्कड़, नारनौल की नगरपरिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी, महेंद्रगढ़ के नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सैनी, सरला यादव, भारती सैनी, अर्चना ठाकुर, चंद्रकला यादव एडवोकेट, निर्मला तंवर विशेष रूप से उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार