Haryana Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उकलाना में उस समय बड़ा झटका लगा जब उकलाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम दास (Ghanshyam Das) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए.
बुधवार (24 अप्रैल) को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने समक्ष भाजपा (BJP) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. कुमारी सैलजा ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर शैलजा ने कहा कि घनश्याम दास उकलाना के एक वरिष्ठ नेता हैं. उनके आने से उकलाना में कांग्रेस और मजबूत होगी. उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा.
इस अवसर पर मौजूद पूर्व जिला परिषद चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस में जन-जन की आस्था बढ़ती जा रही है. भाजपा का आज जिस प्रकार से पूरे देश में विरोध हो रहा है, उससे यह बात स्पष्ट है कि देश-प्रदेश के लोग इससे बुरी तरह से तंग आ चुके हैं. इस लोकसभा चुनाव में देश के लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल करके इस बात का प्रमाण भी दे देंगे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगन्नाथ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजलाल बहबलपुरिया, पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका उकलाना सुरेश गर्ग, पूर्व वाइस चेयरमैन नगरपालिका उकलाना राजेश, प्रधान व्यापार मंडल सुभाष फरीदपुरिया, पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, विनोद मित्तल, बलराज गर्ग, कांग्रेस सेवा दल जिला प्रधान कपूर सिंह, डॉ. जय भगवान, अजय बिश्नोई, सतीश दनौदा, संदीप पातड़ व रामफल शर्मा आदि मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार