Haryana Politics: भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान भी जान चुका है कि हुड्डा परिवार किस तरह से भय व परिवारवाद की राजनीति करता है. कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं है और कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में आने के बाद जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा. शर्मा ने ये बात बुधवार को झज्जर व बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई सभाओं को संबोधित करते हुए कही.
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के भय व भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता नहीं भूली है और अब वोट की ताकत से जनता इसका जवाब देगी. देश व विदेश में भारत को प्रधानमंत्री मोदी ही मजबूत कर सकते है और किसी में यह ताकत नहीं है. देश की जनता भी यह समझ चुकी है और प्रदेश में 10 की 10 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.
सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है और देश की जनता को प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूरा विश्वास है. उन्होंने दावा किया हरियाणा की जनता मन बना चुकी है की तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर लाल किले से मोदी ही झंडा फहराएंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस अभी तक दस वर्षाे में अपना संगठन नही बना पाई वो वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाना चाहते है, झूठ बोल कर जनता को गुमराह करके अनाप- शनाप बयान दे कर दोनो बापू-बेटा अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे है. जनता भली भाली इनको पहचान चुकी है.
सांसद ने कहा कि हरियाणा की जनता सीधा-सीधा 152-डी से संत कबीर कुटीर जाना चाहती है ना की दिल्ली होकर जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों पुराना श्री राम मंदिर का निर्माण करवाना, जम्मू कश्मीर के अंदर धारा 370 को खत्म करना, महिलाओं को 33 प्रतिशत लोकसभा विधानसभा में आरक्षण देना, तीन तलाक को खत्म करना तथा देश की सुरक्षा को मजबूत करना सहित अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए है, जिसके चलते आज देश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास बढ़ा है.
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन देश व प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने दावा किया कि केन्द्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार