Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए सोमवार (22 अप्रैल) को दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं. पार्टी ने राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उम्मीदवारों के नाम (Candidate List) की घोषणा की है. इस लिस्ट में पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को टिकट दें मैदान में उतारा है.
https://twitter.com/MajraRampal/status/1782373458569281843
सिरसा लोकसभा सीट (Sirsa Lok Sabha Seat) से पार्टी ने संदीप लोट (Sandeep Lott) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी और सोनीपत सीट (Sonipat Lok Sabha Seat) से अनूप सिंह दहिया (Anup Singh Dahiya) को मैदान में उतारा है. जबकि फरीदाबाद सीट (Faridabad Seat) से पार्टी ने सुनील तेवतिया ( Sunil Tewatia ) के नाम का ऐलान किया है.
इसे पहले पार्टी 18 अप्रैल को अपने 3 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. जिसमें कुरुक्षेत्र, अंबाला और हिसार की लोकसभा सीट शामिल है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला भी वहां पर उपस्थित थे. उन्होंने कहा है कि बाकि बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 26 अप्रैल को कर दी जाएगी.