World Earth Day 2024: हमारे आकाशगंगा (Galaxy) में 9 ग्रह होने के बावजूद केवल पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां मनुष्य और जीव-जंतु आसानी से रह सकते हैं. यहां पर जिंदा रहने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे हवा, पानी और खाना सब उचित रूप से मिल जाता है, हालांकि मनुष्य इन सबके बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वह अपनी इच्छानुसार और जरुरत के अनुसार किसी न किसी रूप में पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे आने वाले समय में पृथ्वी का वास्तविक संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ने लगेगा और इसका सीधा असर पृथ्वी के साथ यहां पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों में भी देखने को मिलेगा. इन्हीं सभी कारणों के चलते लोगों को पृथ्वी के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) के रूप में मनाया जाता है. तो आज इस आर्टिकल में आपको वर्ल्ड अर्थ डे के इतिहास, महत्व और इस बार की थीम आदि के बारे में जाननें को मिलेगा.
जानें वर्ल्ड अर्थ डे का इतिहास
Tags: Earth DayEarth Day 22nd AprilOn This daySave Earth Save PlanetWorld Earth Day 2024