Haryana Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के पहले फेज (Phase 1) के मतदान कई राज्यों में हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा राज्य में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने प्रत्याशी के नामों (Candidates को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. इस बार प्रदेश में इंडी गठबंधन (INDI Alliance) के चलते कांग्रेस और आप दोनों मिलकर साथ में चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा राज्य में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं, आप (Aam Adami Party) कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ेगी. बाकि की 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार को उतारेगी. हाल ही में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक कमेठी बनाई थी, जिसमें उन्होंने कुछ उम्मीदवारों के नामों को लेकर सूचना दी है. अब यह रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष खडगे को सौंप दी गई है. पार्टी के द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर और महेंद्र प्रताप समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी से इन उम्मीदवारों को मिल सकता है टिकट
अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी सोनीपत से सतपाल ब्रह्राचारी, सिरसा से कुमारी शैलजा, भिवानी – महेंन्द्रगढ़ से राव दान सिंह, करनाल से वीरेन्द्र राठौड़ और गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को आम चुनाव के लिए बीजेपी, जजपा और इनेलो के प्रत्याशियों के सामने खड़ा कर सकती है. वहीं अगर आम आदमी पार्टी की बात करें, तो उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सुशील गुप्ता को टिकट दी है.
छठे फेज में होंगे मतदान
चुनाव आयोग ने हरियाणा राज्य में आम चुनाव के लिए 25 मई यानि छठा चरण तय किया है. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर 25 मई को ही चुनाव किए जाएंगे. चुनावों का परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा.
कैसा रहा था 2019 का परिणाम
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी 10 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत का झंडा लहराया था. बीजेपी को 58 प्रतिशत, कांग्रेस पार्टी को 23 प्रतिशत और जजपा को 5 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गई थी.