Haryana Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को अपने डूमरखा कलां स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह भी मीटिंग में पहुंची. कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसके बारे में लोगों को बताने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल निरंतर बनता जा रहा है. निश्चित रूप से इस बार लोकसभा चुनाव के जब परिणाम आएंगे तो इंडिया गठबंधन सत्तासीन होगा. इस चुनाव में मतदाता युवा, किसान एवं देश के हित को लेकर कांग्रेस, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे. आज देशभर में कांग्रेस पार्टी में दूसरी पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो रहे है. देश की हवा निरंतर बदल रही है. निरंतर कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस मौके पर सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, राममेहर दनौदा, राजेंद्र चहल, रामकुमार घोघडिय़ा, सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग श्योकंद, गुरनाम पालवां मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार