Salman Khan House Firing: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई. सुबह-सुबह दो बदमाश बाइक पर आए और गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ पांच गोलियां चलाई. फायरिंग की घटना से हर कोई हैरान है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सलमान और खान परिवार को आश्वासन दिया है कि सरकार आपके साथ है. इस तरह इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. हरियाणा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
हरियाणा से गिरफ्तार किया तीसरा आरोपी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एक और को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने बीती देर रात एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह शख्स लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और शूटरों के बीच संपर्क का काम करता था. इस शख्स को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
14 अप्रैल को घर के बाहर की थी फायरिंग
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना रविवार (14 अप्रैल) की है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) है. दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अब हरियाणा से एक और शख्स की गिरफ्तारी के बाद यह देखना बाकी है कि इस मामले में क्या होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार