West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उस मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) में आखिरकार दंगा हो ही गया जहां के डीआईजी मुकेश कुमार को चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही हटाया था. उन्हें हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने दावा किया था कि दंगा होगा तो चुनाव आयोग (Election Commission) जिम्मेदार होगा.
बुधवार शाम जब मुर्शिदाबाद के रेजीनगर इलाके में रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा निकल रही थी तो यहां चारों तरफ से इस पर पथराव होने लगे. इसमें कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल रामनवमी से पहले अपनी हर एक जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार-बार दंगा होने की आशंका जाहिर की थी. इससे लोग डर के साए में थे और आखिरकार ऐसा हो ही गया. इसे लेकर वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हीं के उकसावे की वजह से दंगा हुआ है. उन्होंने पुलिस पर भी इसमें मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा की शोभायात्रा पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. यहां तक की उसमें बमबारी भी की गई है. साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के गवर्नर को पत्र लिखकर राज्य में हुई हिंसा में NIA जांच करने की डिमांड की है.
https://twitter.com/SuvenduWB/status/1780806213883797946/video/1
उन्होंने कहा कि एक तरफ से दंगाई पथराव कर रहे थे और दूसरी ओर पुलिस उनके साथ मिलकर राम भक्तों को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दाग रही थी. बंगाल में शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मने, इसके लिए बहुत जरूरी है कि यहां भाजपा की सरकार आए. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बंगाल भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य ने भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के उकसावे की वजह से ऐसा हुआ है. रेजीनगर हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार