Salman Khan House Firing: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस जांच में पता चला है कि सलमान को डराने के लिए यह साजिश रची गई थी. यह बात भी सामने आई है कि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने कम से कम दो मैगजीन यानी 15-20 गोलियां चलाने का आदेश दिया था. इसके लिए हमलावरों को अच्छी क्वालिटी की पिस्टल भी दी गई थी. साथ ही शुरुआती जांच में पता चला है कि इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई ने मामले की पूरी जिम्मेदारी ली है.
जांच में पता चला है कि इस मामले में बिश्नोई गैंग का हाथ है. पूरे मामले में अनमोल बिश्नोई फरार है. पुलिस को शक है कि हमलावरों में से एक सागर पाल लॉरेंस गैंग के संपर्क में था. दूसरे हमलावर विक्की गुप्ता ने बाद में सागर को जॉइन किया था. क्या इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से कोई निर्देश दिए थे? क्या वह इसमें शामिल है? पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसी बीच सलमान के घर फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने खान परिवार से मुलाकात की. बिश्नोई गैंग पहले भी कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार