Rohtak News: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने पर मंगलवार को बीजेपी की कड़े शब्दों में आलोचना की है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द करके बीजेपी ने एक बार फिर अपनी बाबा साहेब, संविधान व लोकतंत्र विरोधी सोच का प्रमाण दिया है.
https://twitter.com/DeependerSHooda/status/1780271131947401625
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि छात्र महासभा, एकलव्य छात्र संगठन, अंबेडकर छात्र मोर्चा, सीवाईएसएस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से ये छात्र सम्मेलन बुलाया था. इसके लिए बाकायदा पहले प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई, लेकिन आखिरी मौके पर उस मंजूरी को रद्द कर दिया गया. मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा एमडीयू में सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम रखा गया था, जिसे एमडीयू प्रशासन ने रद्द कर दिया. एमडीयू पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा छात्रों से मुलाकात की और पत्रकारों से भी रुबरु हुए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सीधे तौर पर संविधान द्वारा नागरिकों के दिए गए अधिकारों की उल्लंघना है. भाजपा (BJP) के इशारे पर प्रशासन ने ये हरकत करके टकराव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेस और तमाम छात्र संगठनों ने शांति, संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का प्रदर्शन किया.
सांसद दीपेंद्र ने बताया कि इससे पहले गांधी कैंप में चुनाव प्रचार के दौरान जिला प्रशासन ने कांग्रेस के झंडे और बैनर उतारे थे. कार्यक्रम के दौरान ही जानबूझकर लोगों को उकसाने के लिए प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई की. लेकिन लोगों ने उस वक्त भी शांति और धैर्य का परिचय दिया. कांग्रेस पार्टी बीजेपी के मंसूबों को बखूबी समझती है. बीजेपी टकराव के हालात पैदा करके माहौल बिगड़ने की राजनीति करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव प्रचार से रोकने की बजाय सरकार को अपराधियों को रोकने पर ध्यान देना चाहिए. एक बार फिर रोहतक में सरेआम फायरिंग की वारदात हुई है. बदमाशों ने सरेआम दो लोगों को गोली मार दी. चुनाव आचार संहिता लागू होते हुए सरेआम बदमाश हथियार लेकर चल रहे हैं और लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार