Haryana Politics: इनेलो (INLD) के प्रधान महासचिव एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार 200 सीट भी पार नहीं कर पाएगी. मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है. इसे अमित शाह भी चुनावी जुमला कह चुके हैं. जजपा (JJP) नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि आप बार-बार इसी पार्टी का नाम क्यों लेते हो. जितना तेजी से जननायक जनता पार्टी का उत्थान हुआ था. उससे ज्यादा तेजी से यह पार्टी खत्म हो चुकी है. वे गुरुवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने जिस व्यक्ति को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया वह मैदान छोड़कर भाग गया है और विदेश में बैठा है. वह देश के बड़े 10 कॉर्पोरेट घरानो में आता है. उसे फुर्सत नहीं है कि वह लोगों की सेवा कर सके. वह तो मजबूरी में चुनाव लड़ रहा है. उसके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबाव है. भाजपा के पास ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं था, जिसको वह यहां से उम्मीदवार बना सकते थे. कांग्रेस के पास भी ऐसा कोई साथी नहीं था, जिसको वह चुनाव में उतार सके.
अभय चौटाला ने कहा कि सुशील गुप्ता कह रहे हैं कि मैं उन्हें हराने के लिए चुनाव लड़ने आया हूं. गुप्ता को यह बयान देने से पहले सोच समझ कर बोलना चाहिए. सुशील गुप्ता को इस क्षेत्र के बारे में क्या पता जब यहां जाट आंदोलन हुआ और 32 बच्चे मौत के घाट उतारे गए उसे समय वह कहां थे. गुप्ता या आम आदमी पार्टी ने उसे समय भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. जब तितरम मोड पर किसानों का धरना लगा उनके समर्थन में आप पार्टी और सुशील गुप्ता कहीं नहीं दिखे. 5 साल राज्यसभा का मेंबर रहा, लेकिन एक दिन भी आकर हरियाणा की मंदिरों का हाल तक नहीं जाना. अब वह यहां किस मुंह से वोट मांगने आए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि आज सर्वहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पूर्व सरपंच बलकार क्योड़क ने उनकी पार्टी को समर्थन दिया है और उनके साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस मौके पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मंजूरा, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन लाल सिरटा, अनिल तंवर, शहरी प्रधान सतीश गर्ग, रामचंद्र करोड़ा व शशि वालिया मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार