Fatehabad News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) द्वारा लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election 2024) को लेकर शुक्रवार को यहां अपना घोषणा पत्र (Manifesto) ‘न्यायपत्र 2024’ जारी किया गया. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा न्याय का संकल्प लेते हुए कई अहम घोषणा की गई है.
हिसार रोड स्थित गिलांखेड़ा संवाद भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने घोषणा पत्र में कांग्रेस के न्यायपत्र में शामिल मुद्दों बारे जानकारी दी. इस अवसर पर कृष्णा पुनिया, स. गुलबहार सिंह एडवोकेट, गोपाल चौधरी, आनंदवीर सिंह गिल्लाखेड़ा, विरेन्द्र एडवोकेट, नरेश सोनी एडवोकेट, हरजंत सिंह सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय के कई संकल्प लिए गए हैं. इनमें हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, संविधान न्याय, आर्थिक न्याय, राज्य न्याय, रक्षा न्याय एवं पर्यावरण न्याय के तहत जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को इसमें उठाया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी 18 साल की यात्रा में कांग्रेस देश के सभी लोगों की समस्याओं, विकास, आकांक्षाओं, आशाओं और उम्मीदों के साथ खड़ी रही है.
उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार को लेकर जो चेतावनी दी थी, वो आज सही साबित हुई है. युवाओं की नौकरियां चली गई है. किसान आशा और विश्वास खो चुके हैं. जीएसटी से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम बंद हो चुके हैं. महिलाओं में असुरक्षा की भावना है. 2014 से 2022 के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए है. सरकारी संस्थानों की स्वतंत्रता खत्म हो गई है. संवैधानिक निकायों सहित प्रत्येक संस्था को कमजोर कर दिया गया है. पूर्व सीपीएस ने कहा कि आज सबसे बड़ी चिंता भाजपा द्वारा बनाया गया डर, धमकी और नफरत का माहौल है, लोगों को डराने-धमकाने के लिए कानूनों और जांच एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार