Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. बॉक्सर विजेन्द्र सिंह (Vijender Singh) कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. उन्होंने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
https://twitter.com/BJP4India/status/1775465304685985893
इस मौके पर विजेन्द्र सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विदेशों में बढ़ा है. जब से मोदी सरकार देश में आई तब से देश के खिलाड़ियों का मान बढ़ा है. उनका मनोबल भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह उनकी राजनीतिक घर वापसी है.
उल्लेखनीय है कि विजेन्द्र सिंह 2019 में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे लेकिन भाजपा के रमेश बिधूड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा था. विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार