Haryana Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Election 2024) की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं. ऐसे में सभी पार्टी आए दिन अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. हरियाणा राज्य में इस बार लोकसभा चुनाव 25 मई को आयोजिए किए जाएंगे. जहां एक तरफ हरियाणा राज्य में बीजेपी (BJP) ने अपने सभी दावेदारों के नाम की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम को आउट नहीं किया है.
दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने चुनाव टिकट को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं, जिसमें उनका कहना है कि रोहतक क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट उन्हें ही मिेलेगी. इतनी ही नहीं, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव की सभी 10 सीटों पर भी केवल इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) ही जीत हासिल करेगी. आपको बता दें, दीपेंद्र हुड्डा राज्य सभा के सांसद है, पिछली बार (2019) में हुए चुनाव में उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार अरविंद शर्मा से हार का समान करना पड़ा था, जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका भी लगा था.
किसानों से की मुलाकात
https://twitter.com/DeependerSHooda/status/1775181819891372290
बाते दिन मंगलवार ( 2 अप्रैल) को राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के सांपला में स्थित आनाज मंडी का दौरा किया था. जिस दौरान उन्होंने वहां किसानों और मजूदों से मुलाकात कर खास बातचीत की और उनकी भी परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना. उसी बीच उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा के नेताओं ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. उन्हें केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट को भी राज्य और उसकी जनता पर खर्च नहीं किया. हरियाणा की राज्य इन सभी तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस बार चुनाव में वोट देगी.