DC vs CSK: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली की जीत हुई. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर (David Warner) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके दम पर दिल्ली ने 192 रन का लक्ष्य तैयार किया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर मैदान में उतरे दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई. वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर 35 गेंदों में 52 रन बनाए. तो वहीं इस सीजन का पहला आईपीएल मैच खेल रहे शॉ ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.
आईपीएल के 13वें मैच में मथीशा पथिराना की घातक गेंदबाजी का देखने को मिली. उन्होंने ऋषभ पंत और मिचेल मार्श के बीच हुई साझेदारी को 134 रन के स्कोर पर ध्वस्त कर दिया. मार्श को मथीशा पथिराना ने तेज रफ्तार की गेंदबाजी से बोल्ड किया. ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं, टीम के कैप्टन पंत ने भी दमदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया और पवेलियन लौट गए. कप्तान ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 32 गेंदों में 51 रन बनाए. चेन्नई के खिलाफ अक्षर पटेल 7 और अभिषेक पोरेल 9 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई के लिए मथीषा पथिराना ने तीन विकेट लिए.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
इस मैच के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 37 रन बनाए लेकिन वह टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं अजिंक्य रहाणे दमदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन अर्धशतक से 5 रन दूर रह गए.
बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन महज तीन रन ही बने थे कि खलील अहमद ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पंत के हाथों कैच कराया. वह टीम के लिए केवल 1 ही रन बना पाए. तीसरे ओवर में रचिन रवींद्र को भी आउट हो गए. मिचेल ने अजिंक्य रहाणे के साथ 68 रन की साझेदारी निभाई. मिचेल 34 रन बनाने में कामयाब हुए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वार्नर, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान