New Financial Year: 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (Financial Year) 2024-2025 की शुरुआत होगी. ऐसे में हर साल फाइनेंशल ईयर में कुछ बदलाव किए जाने सामान्य हैं, ठीक उसी तरह इस साल भी वित्त वर्ष में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जिससे आम जनता की सेविंग पर बदलाव होना जाहिर हैं, तो आइए जानिए कौन-से हैं ऐसे खास बदलाव जो 1 अप्रैल , 2024 से होंगे पूरे देश में लागू.
Yes Bank Credit Card में बदलाव
जो यूजर्स इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए 1 अप्रैल से काफी फायदा होने वाला है. यदि इस कार्ड के चलते आप तीन महीने में 10 हजार या उसे अधिक रुपये स्पेंड करते हैं, तो आप एयरपोर्ट में मिलने वाले लाउंज के एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं.
NPS लॉग-इन में नए बदलाव
PFRDA ने एनपीएस यानि नेशनल पेंशन सिस्टम की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए अपने लॉग-इन प्रोसेस में कुछ चेंजेस किए हैं. जिसके चलते अब यूजर्स को लॉग-इन करते समय अपने आधार का वैरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा करने से इसे इस्तेमाल करते समय यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी और रिस्क का खतरा नहीं होगा. साथ ही NPS से होने वाले ट्रांजेक्शन की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी. ये नए नियम 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे.
ICIC Credit Card में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यदि जनवरी से मार्च 2024 तक की महीने के अंदर 35 हजार रुपये खर्च करते हैं, तो अप्रैल से जून महीने के लिए उनके लाउंज एक्सेस के फीचर को अनलॉक कर दिया जाएगा. यह नियम 1 अप्रैल से शुरु हो जाएंगे. इसके बाद ICIC Credit Card की सेवा लेने वाले उपभोक्ता इसका लुफ्त उठा सकते हैं.
SBI Credit Card में बदलाव
एसबीआई बैंक ने एक सूचान जारी कि है , जिसके तहत 1 अप्रैल के बाद कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए SBI ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. जिसके चलते किराए का भुगतान करने पर यूजर्स को मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स के क्म्यूलिनेशन को अब बंद कर दिया जाएगा. इनमें SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड एलीट, सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड, AURUM, एसबीआई कार्ड प्लस आदि कार्ड शामिल किए गए हैं
Ola Money छोटे वॉलेट पर करेगा स्विच
ओला मनी ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि वह ने वित्त वर्ष के चलते 1 अप्रैल से छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) वॉलेट पर अपने स्विच कर देगा. इसके बाद यूजर्स प्रति महीने 10 हजार रुपये तक की अधिकतम राशि वॉलेट में लोड कर सकते हैं.