Karnal Byelection 2024: हरियाणा राज्य के बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटने से यहां की राजनीति में कई बदलाव देखने को मिले हैं. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद सीएम पद की कुर्सी पर करनाल से विधायक रहे नायब सिंह सैनी बैठे हैं. लेकिन फिलहाल , इस पद पर खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा में करनाल विधानसभा सीट के लिए 26 मई को आयोजित किए गए हैं. जिसमें सीएम सैनी को बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए करनाल सीट से मैदान में उतारा है. ऐसे में सीएम को अपने पद को बनाए रखने के लिए इस चुनाव को जीतना उनके लिए बेहद जरुरी हैं, अन्यथा वह अपनी इस सीएम की कुर्सी को खो सकते हैं. लेकिन इसी बीच कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को करनाल में होने वाले उपचुनाव को रद्द कराने के लिए एक पत्र लिखा है.
करनाल विधानसभा चुनाव को न करवाने के लिए लिखा पत्र
कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने चुनाव आयोग को 25 मई को होने वाले उपचुनाव को रद्द कराने की मांग करते हुए एक खत लिखा है, पत्र में लिखते हुए नीरज शर्मा ने कहा है कि इस कार्यकाल में एक साल से कम का समय बचा है, ऐसे में अभी होने वाले उपचुनाव में केवल पैस खर्च होंगे. इस समय विधायक का पूरा समय होने वाले चुनाव के लिए आचार सहिंता में ही निकल जाएगा. इसके अलावा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने के बाद से उनके पास इस कार्यकाल मे कुछ ही समय बचेगा. इसलिए इन उपचुनाव को रद्द कर दिया जाएं.
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर शाखा ने महाराष्ट्र के अकोला में 26 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को खारिज कर दिया है, साथ ही खारिज करने की वजह यह बताई है कि चुनाव जीतने के विधायक का कार्यकाल का समय एक साल से कम है. जिसके चलते ही नीरज शर्मा ने भी EC को यह पत्र लिखा है.
Tags: Bombay High CourtBy Election 2024CM Nayab Singh SainiElection commissionharyanaKarnal