PM Modi Bill Gates Interview Video: राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्थता के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अरबपति निवेशक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) से नई दिल्ली में अपने आवास पर लंबी बातचीत की. इस बातचीत का वीडियो (Interview Video) आज प्रसारित किया गया है. इस वीडियो में पीएम कहते नजर आए कि हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई भी बोलता है और AI भी बोलता है.
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया. पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच स्पेशल बातचीत की थीम ‘फ्रॉम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है. यह इंटरव्यू आज शुक्रवार (29 मार्च) सुबह 9:00 बजे प्रसारित किया गया.
https://twitter.com/narendramodi/status/1773553627535208836
प्रधानमंत्री मोदी ने एआई (AI) का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में पैदा होने वाला बच्चा ‘आई’ (मां) भी बोलता है और ‘एआई’ भी बोलता है. मोदी ने गेट्स को पीएम के नमो ऐप (Namo App) पर फोटो बूथ का इस्तेमाल करके सेल्फी लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया. प्रधानमंत्री के कहने पर जब बिल गेट्स ने नमो एप पर सेल्फी ली तो एप का रिस्पॉन्स देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि यह तो कमाल है.
इस बीच, बिल गेट्स के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तकनीक ला रही है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं साइकिल चलाना नहीं जानती थीं, वे आज ड्रोन पायलट बन रही हैं. नमो ड्रोन दीदी पहल, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है. चर्चा में भारत की जलवायु शमन पहल का भी उल्लेख हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने गेट्स को अपनी पहनी हुई जैकेट दिखाई, जो रिसाइकिल मटेरियल से बनी थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार