Haryana Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीख जितनी नजदीकी आती जा रही है, पार्टियों की राजनीति उतनी ही ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. सोमवार यानी 28 मार्च को हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने काग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था और अब उन्होंने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. कांग्रेस पार्टी छोड़ने की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के तहत दी थी.
अब सावित्री जिंदल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है. सावित्री जिंदल ने बीजपी की सदस्यता गुह मंत्री अमित शाह, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी , पार्टी के अध्यत्र जे.पी नड्डा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कट्टर की उपस्थिती में ली है. इस बात की जानकारी देते हुए सावित्री जिंदल ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, डॉ जे.पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की अगुवाई में मुझे और मेरी पूरी टीम को आदर और सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी व मोदी परिवार का सदस्य बनाया गया, जिसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व की बहुत आभारी हूं. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, डॉ जे.पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की अगुवाई में मुझे और मेरी पूरी टीम को आदर और सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी व मोदी परिवार का सदस्य बनाया गया, जिसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व की बहुत आभारी हूं.”
https://twitter.com/SavitriJindal/status/1773291924742602953
कुछ दिनों पहले बेटे नवीन जिंदल ने दिया था इस्तीफा
हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सावित्री जिंदल से पहले उनके बेटे नवीन जिंदल ने भी कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी सको ज्वाइन किया था. तब से ही यह उम्मीदें लगाई जा रही थी कि सावित्री जिंदल भी जल्द कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. आपको बता दें , सावित्री जिंदल भारत के सबसे अमीर महिला हैं.